Aug 19, 2018

Xiaomi Mi A2 भारत में अमेज़न पर बिकेगा






8 अगस्त को Xiaomi Mi A2 भारतीय मार्केट में उतार दिया जाएगा। शाओमी ब्रांड का यह एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। दरअसल, इस ई-कॉमर्स साइट पर एक टीज़र पेज़ लाइव किया गया है जिससे शाओमी मी ए2 के लॉन्च के तारीख की पुष्टि हुई है। हालांकि, कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। बता दें कि इस हैंडसेट को हाल ही में 
स्पेन में लॉन्च किया गया था। यह शाओमी के पहले एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Xiaomi Mi A1 का अपग्रेड है। हकीकत में यह चीन में लॉन्च किए गए Xiaomi Mi 6X स्मार्टफोन का एंड्रॉयड वन अवतार है। बता दें कि यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के स्टॉक वर्ज़न से लैस होगा। इससे पहले Xiaomi India के प्रमुख मनु कुमार जैन ने ऐलान किया कि Mi A2 को भारत में 8 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसी इवेंट में कीमत का खुलासा होगा।

Amazon India पर Xiaomi Mi A2 के लिए अलग वेबपेज लाइव किया गया है। पेज पर एक 'Notify Me' बटन है। यहां पर नाम और ईमेल आईडी देकर इच्छुक ग्राहक हैंडसेट को भारत में लाये जाने का नोटिफिकेशन पा सकते हैं। इस स्मार्टफोन को शाओमी की अपनी वेबसाइट Mi.com पर भी उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। दूसरी तरफ, अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर शाओमी मी ए2 के अहम स्पेसिफिकेशन का भी ज़िक्र किया गया है।



याद रहे कि गैजेट्स 360 को सूत्रों के हवाले से पता चला है कि भारत में Xiaomi Mi A2 का 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट नहीं लाया जाएगा। भारत मे शाओमी मी ए2 का शुरुआती वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला होगा। इसके अलावा भारतीय मार्केट में इस फोन को एक और अतिरिक्त रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि मंगलवार को आयोजित एक ग्लोबल इवेंट में शाओमी मी ए2 के रैम और स्टोरेज पर आधारित तीन वेरिेएंट लॉन्च किए गए थे। इसके अलावा फोन को तीन रंग में उपलब्ध कराया गया था। Gadgets 360 को यह भी जानकारी मिली है कि भारत में लॉन्च होने वाला शाओमी मी ए2 का वेरिेएंट क्विक चार्ज 4 को सपोर्ट करेगा

Xiaomi Mi A2 कीमत

Xiaomi ने रैम और स्टोरेज पर आधारित Mi A2 के तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं। शाओमी मी ए2 के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 249 यूरो (करीब 20,100 रुपये) रखी गई है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 279 यूरो (करीब 22,500 रुपये) में बेचा जाएगा। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले सबसे पावरफुल वेरिएंट की कीमत 349 यूरो (करीब 28,100 रुपये) रखी गई है।

Xiaomi Mi A2 स्पेसिफिकेशन

नए Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है। यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। डुअल-सिम शाओमी मी ए2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, फोन में 6 जीबी तक रैम होंगे। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक होगी।

इस स्मार्टफोन की अहम खासियत कैमरे हैं। बेहतर फोटोग्राफी के लिए ये आर्टफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आते हैं। Mi A2 में एआई से लैस 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह एफ/1.75 अपर्चर, फिक्स्ड फोकल लेंथ और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश से लैस है। पिछले हिस्से पर एआई डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा सेटअप फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है।

फोन के पिछले और अगले हिस्से पर मौज़ूद कैमरे एआई सीन रिकग्निशन के साथ आते हैं ताकि फोटो बेहतर कलर के साथ आएं। इसके अलावा फ्रंट और रियर कैमरे एआई पोर्ट्रेट मोड से लैस हैं। इसके अलावा एआई बैकग्राउंड बोकेह और एआई स्मार्ट ब्यूटी 4.0 जैसे फीचर दिए गए हैं। हैंडसेट में फेस अनलॉक फीचर है और फिंगरप्रिंट सेंसर भी पिछले हिस्से पर मौज़ूद है।

स्मार्टफोन की बैटरी 3010 एमएएच की है। यह क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आती है। शाओमी मी ए2 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई डायरेक्ट, मीराकास्ट, ब्लूटूथ 5.0, आईआर एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बता दें कि इस बार फोन में कोई 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.7x75.4x7.3 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम।

No comments: