Indian News,National News,Bollywood News,Indian Politics,Ndtv News,Election,Election 2019,Indian Election,Denik News,Today News,All News,Nationalization,Latest news,Loksabha,Bjp,Congress,Narendra Modi Government,Modi Sarkar,Congress Sarkar,GovernmentIndian Sarkar,Rahul Ghandhi News,Abp News Aajtk News,Bollywood Industry,Actor News,Actress News,Film News,Filmi Industry,Tv Serial,Tv Update,Life Style,
Aug 23, 2018
ManMasti: सपना चौधरी को इस स्टाइल मे देखा तो भूल जाएंगे फिरं...
ManMasti: सपना चौधरी को इस स्टाइल मे देखा तो भूल जाएंगे फिरं...: सपना चौधरी को सुर्खियों में रहना आता है. हरियाणा की बांकी छोरी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जब डांस के मंच पर तहलका नहीं मचा रही ...
सपना चौधरी को इस स्टाइल मे देखा तो भूल जाएंगे फिरंगी मेम, काले चश्मे में यूं दिखा देसी स्वैग |
सपना चौधरी को सुर्खियों में रहना आता है. हरियाणा की बांकी छोरी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जब डांस के मंच पर तहलका नहीं मचा रही हों तो भी काफी कुछ ऐसा है जिसके जरिये वे अपने फैन्स का दिल जीत लेती हैं.
सपना चौधरी को सुर्खियों में रहना आता है. हरियाणा की बांकी छोरी सपना चौधरी
(Sapna Choudhary) जब डांस के मंच पर तहलका नहीं मचा रही हों तो भी काफी
कुछ ऐसा है जिसके जरिये वे अपने फैन्स का दिल जीत लेती हैं. सपना चौधरी भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) से लेकर पंजाबी
(Punjabi) फिल्मों तक में किस्मत आजमा रही हैं, और अपने ठुमकों से तहलका
मचा रही हैं. सपना चौधरी अपने सोशल मीडिया एकाउंट का इस्तेमाल नए-नए वीडियो
और अपने जीवन में क्या कर रही हैं, ये सब बताने के लिए करती हैं.
सपना
चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दुल्हन की ड्रेस में तस्वीरें डाली
हैं, और उनका ये स्वैग बहुत पॉपुलर भी हो रहा है. सपना चौधरी ने काला चश्मा
और देसी ड्रेस पहनकर अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर डाली है, और फैन्स से पूछा
है कि मैं कैसी लग रही हूं. सपना चौधरी का इस ब्राइडल ड्रेस में लुक वाकई
कमाल का है, और ये ड्रेस उनपर खूब फब भी रही है.बेशक
सपना चौधरी हरियाणा से हैं, और उत्तर भारत में उनका डंका बोलता है. लेकिन
भोजपुरी सिनेमा में भी उनकी अदाओं का जादू चल गया है. हाल ही सपना चौधरी
भोजपुरी फिल्म 'बैरी कंगना' के स्पेशल सॉन्ग में नजर आई थीं. सपना चौधरी
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी दस्तक दे चुकी हैं.
बॉलीवुड
फिल्म 'नानू की जानू' में भी सपना चौधरी स्पेशल सॉन्ग में नजर आई थीं,
हालांकि फिल्म तो फ्लॉप रही लेकिन उनका गाना खूब चला. सपना चौधरी ने बिग
बॉस-11 से लोकप्रियता की बुलंदियों को छुआ.
ManMasti: तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दो बहुत ही प्यारे से...
ManMasti: तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दो बहुत ही प्यारे से...: आर्थिक तंगी की वजह से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नट्टू काका और बागा ले सकते हैं यह फैसला तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दो...
ManMasti: अगर आपके पास भी प्लास्टिक वाला या लेमिनेटेड आधार क...
ManMasti: अगर आपके पास भी प्लास्टिक वाला या लेमिनेटेड आधार क...: अगर आपके पास आधार कार्ड है तब भी आप बुरे चक्कर में फंस सकते हैं, बशर्ते वह प्लास्टिक या लेमिनेटेड न हो. अगर आपके पास आधार कार्ड है ...
अगर आपके पास भी प्लास्टिक वाला या लेमिनेटेड आधार कार्ड है तो सब काम छोड़कर पहले इसे पढ़ें
अगर आपके पास आधार कार्ड है तब भी आप बुरे चक्कर में फंस सकते हैं, बशर्ते वह प्लास्टिक या लेमिनेटेड न हो.
अगर आपके पास आधार कार्ड है
तब भी आप बुरे चक्कर में फंस सकते हैं, बशर्ते वह प्लास्टिक या लेमिनेटेड न
हो. यानी अगर आपके प्लास्टिक या लेमिनेटेड आधार कार्ड है, तो आपको यह खबर
जरूर पढ़ना चाहिए. दरअसल, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने
मंगलवार को जनता को आगाह किया कि वह प्लास्टिक वाले या लेमिनेटेड आधार
स्मार्ट कार्ड के चक्कर में नहीं पड़ें, क्योंकि इनकी अनाधिकृत छपाई से
क्यूआर कोड काम करना बंद कर सकता है या उनकी सहमति के बिना ही व्यक्तिगत
जानकारी सार्वजनिक हो सकती है.आधार
बनाने वाली प्राधिकरण का कहना है कि आधार पत्र या इसका कटा हुआ भाग,
सामान्य कागज पर आधार का इंटरनेट से निकाला गया संस्करण या एम आधार पूरी
तरह वैध है. प्राधिकरण का कहना है कि आधार स्मार्ट कार्ड की अनाधिकृत छपाई
से उपयोक्ता को 50 से 300 रुपये की लागत आएगी जो कि पूरी अनावश्यक है.
प्राधिकरण ने एक बयान में कहा है, ‘प्लास्टिक या पीवीसी आधार स्मार्ट कार्ड का आमतौर पर क्यूआर कोड के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता क्योंकि अनाधिकृत छपाई के दौरान यह कोर्ड काम करना बंद कर देता है.’ इसके अनुसार इसके साथ ही इस प्रक्रिया में उपयेक्ता की व्यक्तिगत जानकारी उसकी मंजूरी के बिना ही सार्वजनिक की जा सकती है.
यूएडीएआई
के सीईओ अजय भूषण पांडे ने कहा कि प्लास्टिक स्मार्ट कार्ड पूरी तरह
अनावश्यक व बर्बादी है क्योंकि डाउनलोड कर सामान्य कागज पर प्रकाशित आधार
कार्ड या ‘एम आधार’ पूरी तरह वैध है
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दो बहुत ही प्यारे से कैरेक्टर बागा और नट्टू काका के सब्र का बांध टूट गया है.
आर्थिक तंगी की वजह से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नट्टू काका और बागा ले सकते हैं यह फैसला
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दो बहुत ही प्यारे से कैरेक्टर बागा और नट्टू काका के सब्र का बांध टूट गया है. अब उनसे अपने सेठ जेठा लाल की ज्यादती बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हो रही है. जेठा लाल तन्ख्वाह बढ़ाने के नाम पर उनको हर बार गच्चा दे जाता है, और उन्हें लारे लप्पे देता रहा है. अब दोनों ने फैसला कर लिया है कि वे अपनी जिंदगी को बदलकर रहेंगे और अपनी तन्ख्वाह को बढ़ाकर. आने वाले दिनों में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका और बागा को जेठालाल को छोड़कर जाते हुए देखा जा सकता है!
नट्टू काका और बागा को फंसाने का काम किया है गडा इलेक्ट्रॉनिक्स के सामने खुली नई इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान के मालिक चेड्डा ने. वह किसी भी तरह जेठालाल की दुकान बंद कराना चाहता है. उसकी पहली कोशिश किसी भी तरह से जेठालाल के पुराने मैनेजर नट्टू काका और उसके असिस्टेंट बागा को अपनी दुकान में ले आना है. इसके लिए चेड्डा दोनों को ज्यादा पगार के साथ-साथ उन्हें वो सब कुछ देने के तैयार है जो जेठालाल उनको नहीं देता. दोनों सोचने के लिए समय मांगते हैं.
उधर, जेठालाल को किसी तरह से इस मीटिंग के बारे में पता लग जाता है और परेशान होकर वो अपने सलाहकार तारक को बुलाता है. देखना यह है कि जेठा लाल के ये दो नगीने अपने मालिक का साथ छोड़ देते हैं. अगर वे ऐसा करते हैं तो यह जेठा लाल के लिए जोर का झटका होगा.
Bigg Boss 12: खबरें गर्म है कि अडल्ट स्टार डैनी डी और एक्ट्रेस माहिका शर्मा 'बिग बॉस 12' के सबसे महंगे कंटेस्टेंट होंगे...
Bigg Boss 12: ये पोर्न स्टार होंगे 'बिग बॉस' के सबसे महंगे कंटेस्टेंट, फीस जानकर कहेंगे OMG
सुपरस्टार सलमान खान (Salman
Khan) की बादशाहत बड़े पर्दे से लेकर स्मॉल स्क्रीन तक बरकरार है. इन
दिनों वह फिल्म 'भारत' और टीवी गेम शो 'दस का दम' की शूटिंग में व्यस्त
हैं. 'दस का दम' के बाद अभिनेता इंडिया का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss 12)'
की मेजबानी करते नजर आएंगे. हाल ही में मेकर्स ने इसका पहला प्रोमो रिलीज
किया, जिसमें सलमान ने बताया कि यह सीजन विचित्र जोड़ियों से भरा होगा.
हमने आपको पहले ही बताया था कि ब्रिटिश पोर्न स्टार डैनी डी (Danny D) और
एक्ट्रेस माहिका शर्मा
शो में एंट्री ले सकते हैं. खबरें गर्म हैं कि दोनों बिग बॉस के घर में
कैद होने के लिए इतनी फीस चार्ज करेंगे, जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे.
मीडिया
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि डैनी डी और माहिका शर्मा BB12 की सबसे
महंगी जोड़ी होगी. दोनों को हर हफ्ते 95 लाख रुपये की फीस दी जा सकती है.
खैर इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा
बता
दें, डैनी और माहिका अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. फिल्म
'द मॉर्डन कल्चर' में माहिका की जोड़ी पोर्न स्टार डैनी डी के साथ जमने
वाली है. दोनों ही इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स भी होंगे. फिल्म की घोषणा करते
हुए माहिका ने कहा- "मैं 'द मॉर्डन कल्चर' में गीता का किरदार निभा रही
हूं. फिल्म की कहानी गीता नामक टिपिकल भारतीय लड़की पर आधारित होगी, जिसे
लॉस एंजिलिस के हिसाब से ढलने में बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
जैसे ही वह अपने प्यार के साथ भारत लौटती है, वैसे ही डैनी को भारतीय
संस्कृति को समझने में मुश्किलें आती हैं.
Vernee X1 Android 7.1 Mobile Phone 5.99'' MT6763 Octa Core 6G RAM 64G ROM 6200mAh Four Cams 9V 2A Quick Charge 4G Mobile Phone
Vernee X1 Android 7.1 Mobile Phone 5.99'' MT6763 Octa Core 6G RAM 64G ROM 6200mAh Four
Cams 9V 2A Quick Charge 4G Mobile Phone
https://online-kar-shopping.myshopify.com/admin/products
Release Date: 2018
Language: Italian,French,German,Russian,Spanish,Polish,English,Portuguese
Band Mode: 2SIM/Multi-Bands
Feature: GPRS,Gravity Response,Touchscreen,Message,Fingerprint Recognition,Bluetooth,Video Player,MP3 Playback,Memory Card Slots,Email,GPS Navigation,Wi-Fi,FM Radio
Brand Name:vernee
Front Camera: 13.0MP
Rear Camera: 16.0MP
Display Size: 5.99
Operation System: Android
Cellular: GSM/WCDMA/LTE
Display Resolution: 1080x2160
Talk Time: 3-5H
Item Condition: New
Battery Type: Not Detachable
SIM Card Quantity: Dual SIM Cards
RAM: 6G
Touch Screen Type: Capacitive Screen
Design: Bar
Camera Type: 2 Back Cameras
CPU: Octa Core
Recording Definition: 1080P
CPU Manufacturer: MTK
Battery Capacity(mAh): 6200mAh
Google Play: Yes
ROM: 64G
Language: Italian,French,German,Russian,Spanish,Polish,English,Portuguese
Band Mode: 2SIM/Multi-Bands
Feature: GPRS,Gravity Response,Touchscreen,Message,Fingerprint Recognition,Bluetooth,Video Player,MP3 Playback,Memory Card Slots,Email,GPS Navigation,Wi-Fi,FM Radio
Brand Name:
Front Camera: 13.0MP
Rear Camera: 16.0MP
Display Size: 5.99
Operation System: Android
Cellular: GSM/WCDMA/LTE
Display Resolution: 1080x2160
Talk Time: 3-5H
Item Condition: New
Battery Type: Not Detachable
SIM Card Quantity: Dual SIM Cards
RAM: 6G
Touch Screen Type: Capacitive Screen
Design: Bar
Camera Type: 2 Back Cameras
CPU: Octa Core
Recording Definition: 1080P
CPU Manufacturer: MTK
Battery Capacity(mAh): 6200mAh
Google Play: Yes
ROM: 64G
ManMasti: विवाहित महिला अगर किसी विवाहित पुरुष से संबंध बनात...
ManMasti: विवाहित महिला अगर किसी विवाहित पुरुष से संबंध बनात...: इससे पहले प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने कहा कि वह महिलाओं के लिये भी इसे अपराध बनान...
विवाहित महिला अगर किसी विवाहित पुरुष से संबंध बनाती है तो सिर्फ़ पुरुष ही दोषी क्यों? जबकि महिला भी अपराध की जिम्मेदार |
इससे पहले प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने कहा कि वह महिलाओं के लिये भी इसे अपराध बनाने के लिये कानून को नहीं छुएगी. पीठ ने कहा, ‘हम इस बात की जांच करेंगे कि क्या अनुच्छेद 14 (विधि के समक्ष समानता) के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 497 अपराध की श्रेणी में बनी रहनी चाहिये या नहीं.’ संविधान पीठ में न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन, न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर और न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा भी शामिल हैं. आईपीसी की धारा 497 कहती है, ‘जो भी कोई ऐसी महिला के साथ, जो किसी अन्य पुरुष की पत्नी है और जिसका किसी अन्य पुरुष की पत्नी होना वह विश्वास पूर्वक जानता है, बिना उसके पति की सहमति या उपेक्षा के शारीरिक संबंध बनाता है जो कि बलात्कार के अपराध की श्रेणी में नहीं आता, वह व्याभिचार के अपराध का दोषी होगा, और उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास की सजा जिसे पांच वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है या आर्थिक दंड या दोनों से दंडित किया जाएगा. ऐसे मामले में पत्नी दुष्प्रेरक के रूप में दण्डनीय नहीं होगी.’ संक्षिप्त सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मामले को सात न्यायाधीशों की पीठ को सौंपने की अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल पिंकी आनंद की मांग खारिज कर दी. पीठ ने कहा कि ये मुद्दे पांच न्यायाधीशों की पीठ ने जिस मुद्दे पर 1954 में विचार किया था, उससे बिल्कुल अलग हैं. पीठ ने कहा, ‘पांच न्यायाधीशों की पीठ ने 1954 में इस मुद्दे पर विचार किया था कि क्या किसी महिला को दुष्प्रेरक माना जा सकता है. मौजूदा याचिका बिल्कुल अलग है.’ पीठ ने कहा कि व्याभिचार तलाक का भी आधार है और इसके अतिरिक्त विभिन्न कानूनों में अन्य दीवानी उपचार भी उपलब्ध हैं. पीठ ने कहा, ‘इसलिये, हम इस बात की पड़ताल करेंगे कि क्या व्याभिचार के प्रावधान के अपराध की श्रेणी में बने रहने की जरूरत है.’ याचिकाकर्ता जोसफ शाइन की तरफ से उपस्थित अधिवक्ता कालीश्वरम राज ने कहा कि वह आईपीसी की धारा 497 और सीआरपीसी की धारा 198 (2) को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं. शाइन एक भारतीय हैं, जो इटली में रह रहे हैं. दंड प्रक्रिया संहिता की धारा सिर्फ महिला के पति को शिकायत दायर करने की अनुमति देती है. उन्होंने कहा कि वे इस आधार पर इस प्रावधान को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं कि यह लैंगिक तटस्थ नहीं है और निजता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करते हैं. उन्होंने कहा, ‘पीठ के समक्ष सवाल यह है कि क्या किसी व्यक्ति को इस आधार पर जेल भेजा जा सकता है कि उसका किसी विवाहित महिला के साथ यौन संबंध था.’
ManMasti: पति करन सिंह ग्रोवर के साथ बारिश में घूमती हुई नजर...
ManMasti: पति करन सिंह ग्रोवर के साथ बारिश में घूमती हुई नजर...: बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस बिपाशा बसु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इतना ही नहीं, बिपाशा आउटिंग के लिए अपने पति करन सिंह ग्रोवर...
पति करन सिंह ग्रोवर के साथ बारिश में घूमती हुई नजर आईं बिपाशा बसु, बारिश के लिए मजे
बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस बिपाशा बसु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इतना ही नहीं, बिपाशा आउटिंग के लिए अपने पति करन सिंह ग्रोवर के साथ जाना पसंद करती हैं. वह चाहे शॉपिंग के लिए हो या फिर रात में आइसक्रीम खाने के लिए निकलना पड़े. हाल ही में मुंबई के बारिश में एन्जॉय करते हुए बिपाशा बसु और उनके पति करन सिंह ग्रोवर को देखा गया. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अपडेट्स देने के वाले विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिपाशा-करन का वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में मुंबई के रिमझिम बारिश में बिपाशा और करन खड़े रहते हैं, जहां उनकी कार आने वाली होती है.बिपाशा फोन पर बात करती हुईं दिखाई दी, जबकि करन सिंह ग्रोवर बारिश में आइसक्रीम का मजा ले रहे थे. इस वीडियो में दोनों कार में बैठकर निकल जाते हैं. कैमरापर्सन के रिक्वेस्ट करने पर सिर्फ करन ही हाथ हिला कर थैक्यू कहते हैं, जबकि बिपाशा फोन पर बात करते हुए कार में बैठ जाती हैं. बिपाशा ने आउटिंग के लिए लूज ब्लू टॉप और व्हाइट स्कर्ट पहना हुआ है, वहीं करन भी समर लुक में दिखाई दिये.
बता दें, इसी साल 30 अप्रैल को शादी के दो साल पूरा होने पर बिपाशा और करन गोवा में जश्न मनाते हुए दिखे थे. बिपाशा करण की तीसरी पत्नी हैं. साल 2008 में करण ने टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से पहली शादी की, लेकिन इसके 10 महीने बाद ही उनका तलाक हो गया.
साल
2012 उन्होंने अपनी को-स्टार जेनिफर विंगेट से दूसरी शादी की, लेकिन ये
रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और साल 2014 में इनका तलाक हो गया.
बिपाशा और करण की नजदीकियां फिल्म 'अलोन' (2015) के सेट पर बढ़ीं. फिर 30
अप्रैल, 2016 को जोड़ी शादी के बधंन में बंधीं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर केमिस्ट्री दिखेगी करण जौहर के चैट शो कोफी विद करण में |
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर केमिस्ट्री दिखेगी करण जौहर के चैट शो कोफी विद करण में |
कोफी विद करण 6: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर करण जौहर के चैट शो कोफी विद करण वापस आ गए हैं, लोग और छठे सीज़न में हम आलिया भट्ट रणबीर कपूर की उपस्थिति के साथ मिलकर उम्मीद कर सकते हैं। डीएनए की रिपोर्ट है कि आलिया और रणबीर शो में आने के लिए सहमत हुए हैं, लेकिन उन्होंने एक शर्त आगे बढ़ा दी है। "करण पहले से ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से बात कर चुके हैं और उन्हें अपने शो में एक साथ आने के लिए आश्वस्त किया है।
वह दोनों के बहुत करीब हैं और वे अपने अनुरोध को अस्वीकार नहीं कर पाएंगे। करण बहुत ज्यादा बात करने वाले लोगों को मिलना चाहता है आलिया और रणबीर, जो एक साथ ब्रह्मस्त्र बना रहे हैं, ने स्पष्ट रूप से करण जौहर से अनुरोध किया है कि वे केवल अपनी फिल्म के बारे में बातचीत करें और इससे अलग कुछ भी न करें। "रणबीर ने करण से यह एक ब्रह्मस्त्र-विशेष एपिसोड बनाने का अनुरोध किया है, जहां वह और आलिया ज्यादातर अपने प्रेम जीवन पर चर्चा करने के बजाए फिल्म और उनके ऑनस्क्रीन जोड़ी के बारे में बात करेंगे। वह नहीं चाहता कि वह और अधिक शीर्षकों को पकड़ ले 35 वर्षीय आलिया भट्ट और 35 वर्षीय रणबीर कपूर अफवाहें हैं कि दोनों ने सोनम कपूर और आनंद अहुजा के विवाह समारोह में एक साथ भाग लिया था। उसके बाद, उन्होंने एक दूसरे के साथ कई उपस्थितियां की हैं। हालांकि, अफवाह जोड़े ने अभी तक एक रोमांस स्वीकार नहीं किया है।
कोफी विद करण 6: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर करण जौहर के चैट शो कोफी विद करण वापस आ गए हैं, लोग और छठे सीज़न में हम आलिया भट्ट रणबीर कपूर की उपस्थिति के साथ मिलकर उम्मीद कर सकते हैं। डीएनए की रिपोर्ट है कि आलिया और रणबीर शो में आने के लिए सहमत हुए हैं, लेकिन उन्होंने एक शर्त आगे बढ़ा दी है। "करण पहले से ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से बात कर चुके हैं और उन्हें अपने शो में एक साथ आने के लिए आश्वस्त किया है।
वह दोनों के बहुत करीब हैं और वे अपने अनुरोध को अस्वीकार नहीं कर पाएंगे। करण बहुत ज्यादा बात करने वाले लोगों को मिलना चाहता है आलिया और रणबीर, जो एक साथ ब्रह्मस्त्र बना रहे हैं, ने स्पष्ट रूप से करण जौहर से अनुरोध किया है कि वे केवल अपनी फिल्म के बारे में बातचीत करें और इससे अलग कुछ भी न करें। "रणबीर ने करण से यह एक ब्रह्मस्त्र-विशेष एपिसोड बनाने का अनुरोध किया है, जहां वह और आलिया ज्यादातर अपने प्रेम जीवन पर चर्चा करने के बजाए फिल्म और उनके ऑनस्क्रीन जोड़ी के बारे में बात करेंगे। वह नहीं चाहता कि वह और अधिक शीर्षकों को पकड़ ले 35 वर्षीय आलिया भट्ट और 35 वर्षीय रणबीर कपूर अफवाहें हैं कि दोनों ने सोनम कपूर और आनंद अहुजा के विवाह समारोह में एक साथ भाग लिया था। उसके बाद, उन्होंने एक दूसरे के साथ कई उपस्थितियां की हैं। हालांकि, अफवाह जोड़े ने अभी तक एक रोमांस स्वीकार नहीं किया है।
Xiaomi Poco F1 से कितना 'पावरफुल' और महंगा है Oppo F9 Pro? फिर भी है सस्ता
Xiaomi Poco F1 से कितना 'पावरफुल' और महंगा है Oppo F9 Pro ? फिर भी है सस्ता
Xiaomi के नए ब्रांड पोको ने अपना पहला हैंडसेट Poco F1 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 30,000 रुपये से कम कीमत में दमदार स्पेसिफिकेशन से लैस है। पोको एफ1 स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, डुअल रियर कैमरा सेटअप और डिस्प्ले नॉच वाला स्मार्टफोन है। भारत में Xiaomi Poco F1 के तीन रैम/ स्टोरेज वेरिएंट उतारे गए हैं। शाओमी पोको एफ1 के प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। इस दाम में आपको 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। दमदार स्पेसिफिकेशन से लैस Poco F1 मार्केट में मौजूद मिड-रेंज वाले प्रीमियम स्मार्टफोन को कड़ी चुनौती देगा। Xiaomi Poco F1 अपने प्रतिद्धंदी हैंडसेट Oppo F9 Pro से मुकाबला कर पाएगा या नहीं। इसके लिए स्पेसिफिकेशन और कीमत के आधार पर हम अंतर बताने जा रहे हैं।
पहली सेल में हिस्सा लेने वाले ग्राहक अगर एचडीएफसी बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा रिलायंस जियो की ओर से 6 टीबी डेटा के साथ 8,000 रुपये के अतिरिक्त फायदा दिया जाएगा। रिटेल बॉक्स में एक सॉफ्टकवर मुफ्त मिलेगा। फोन के लिए 399 रुपये का अल्ट्रा-स्लिम कवर लाया गया है। केवलर फिनिश वाला आर्मर्ड केस को 799 रुपये में बेचा जाएगा। भले ही यह नया सब-ब्रांड है, लेकिन पोको एफ1 की सर्विसिंग शाओमी के सर्विस सेंटर पर ही होगी।
ओप्पो एफ 9 प्रो तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। Oppo F9 Pro की कीमत 23,900 रुपये है। Flipkart, Amazon, Paytm Mall और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर पर ओप्पो एफ9 प्रो की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और 31 अगस्त से हैंडसेट की सेल शुरू होगी। सनराइज़ रेड, ट्वाइलाइट ब्लू और स्टारी पर्पल रंग में उपलब्ध कराया गया है। प्री-बुकिंग करन पर Reliance Jio की तरफ से 3.2 टीबी तक 4 जी डेटा मिलेगा। जियो और मेक माई ट्रिप पर 4,900 रुपये का लाभ मिलेगा। एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट, एसबीआई कार्ड से भुगतान पर 5 फीसदी का इंस्टेंट कैशबैक भी दिया जा रहा है।
Poco F1 में 6.18 इंच का डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Xiaomi Poco F1 के पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है। इसी सेंसर का इस्तेमाल शाओमी के Mi 8 और Mi Mix 2s जैसे फ्लैगशिप फोन में हुआ है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का सैमसंग का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जो एचडीआर और एआई ब्यूटी फीचर से लैस है। फोन में इंफ्रारेड लाइट है जो फेस अनलॉक फीचर में काम आता है। Xiaomi ने बताया कि एआई कैमरे को भारत के लिए ट्यून किया गया है और इसमें सीन रिकग्निशन फीचर भी है। कंपनी ने डायरेक एचडी साउंड सपोर्ट होने की बात की है।
Poco F1 की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। हाइब्रिड सिम स्लॉट की मदद से यूज़र स्टोरेज 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी+, वीओेएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। गौर करने वाली बात है कि फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3 को सपोर्ट करती है।
डुअल सिम वाले Oppo F9 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी है।
फोन में पिछले हिस्से पर एफ/1.85 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.4 है। और एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo F9 में 3500 एमएएच की बैटरी होगी वूक फ्लैश चार्जिंग के साथ। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.7x74x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 169 ग्राम है।
Xiaomi के नए ब्रांड पोको ने अपना पहला हैंडसेट Poco F1 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 30,000 रुपये से कम कीमत में दमदार स्पेसिफिकेशन से लैस है। पोको एफ1 स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, डुअल रियर कैमरा सेटअप और डिस्प्ले नॉच वाला स्मार्टफोन है। भारत में Xiaomi Poco F1 के तीन रैम/ स्टोरेज वेरिएंट उतारे गए हैं। शाओमी पोको एफ1 के प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। इस दाम में आपको 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। दमदार स्पेसिफिकेशन से लैस Poco F1 मार्केट में मौजूद मिड-रेंज वाले प्रीमियम स्मार्टफोन को कड़ी चुनौती देगा। Xiaomi Poco F1 अपने प्रतिद्धंदी हैंडसेट Oppo F9 Pro से मुकाबला कर पाएगा या नहीं। इसके लिए स्पेसिफिकेशन और कीमत के आधार पर हम अंतर बताने जा रहे हैं।
Xiaomi Poco F1 vs Oppo F9 Pro की भारत में कीमत
मार्केट में शाओमी पोको एफ1 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में बेचा जाएगा। दूसरी तरफ, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत 23,999 रुपये होगी। फोन का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट बैक है। यह रोसो रेड, स्टील ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त Poco F1 का एक आर्मर्ड एडिशन भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। बताया गया है कि यह फोन सिर्फ ऑनलाइन मार्केट के लिए है। यह फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा। पोको एफ1 को रेड, स्टील ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा।पहली सेल में हिस्सा लेने वाले ग्राहक अगर एचडीएफसी बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा रिलायंस जियो की ओर से 6 टीबी डेटा के साथ 8,000 रुपये के अतिरिक्त फायदा दिया जाएगा। रिटेल बॉक्स में एक सॉफ्टकवर मुफ्त मिलेगा। फोन के लिए 399 रुपये का अल्ट्रा-स्लिम कवर लाया गया है। केवलर फिनिश वाला आर्मर्ड केस को 799 रुपये में बेचा जाएगा। भले ही यह नया सब-ब्रांड है, लेकिन पोको एफ1 की सर्विसिंग शाओमी के सर्विस सेंटर पर ही होगी।
ओप्पो एफ 9 प्रो तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। Oppo F9 Pro की कीमत 23,900 रुपये है। Flipkart, Amazon, Paytm Mall और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर पर ओप्पो एफ9 प्रो की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और 31 अगस्त से हैंडसेट की सेल शुरू होगी। सनराइज़ रेड, ट्वाइलाइट ब्लू और स्टारी पर्पल रंग में उपलब्ध कराया गया है। प्री-बुकिंग करन पर Reliance Jio की तरफ से 3.2 टीबी तक 4 जी डेटा मिलेगा। जियो और मेक माई ट्रिप पर 4,900 रुपये का लाभ मिलेगा। एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट, एसबीआई कार्ड से भुगतान पर 5 फीसदी का इंस्टेंट कैशबैक भी दिया जा रहा है।
Xiaomi Poco F1 बनाम Oppo F9 Pro के स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम Xiaomi Poco F1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.6 पर चलेगा। MIUI 10 अपडेट जल्द ही दिए जाने का वादा है। कंपनी ने एंड्रॉयड पी अपडेट देने का भी भरोसा दिया है। Xiaomi ने जानकारी दी है कि वह Poco F1 के लिए मीयूआई का कस्टमाइज़्ड वर्ज़न इस्तेमाल में ला रही है। इंटरफेस में थोड़े बदलाव किए गए हैं। पोको लॉन्चर स्टॉक एंड्रॉयड यूआई जैसा लगता है। थर्ड पार्टी ऐप आइकन के लिए भी सपोर्ट है।Poco F1 में 6.18 इंच का डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Xiaomi Poco F1 के पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है। इसी सेंसर का इस्तेमाल शाओमी के Mi 8 और Mi Mix 2s जैसे फ्लैगशिप फोन में हुआ है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का सैमसंग का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जो एचडीआर और एआई ब्यूटी फीचर से लैस है। फोन में इंफ्रारेड लाइट है जो फेस अनलॉक फीचर में काम आता है। Xiaomi ने बताया कि एआई कैमरे को भारत के लिए ट्यून किया गया है और इसमें सीन रिकग्निशन फीचर भी है। कंपनी ने डायरेक एचडी साउंड सपोर्ट होने की बात की है।
Poco F1 की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। हाइब्रिड सिम स्लॉट की मदद से यूज़र स्टोरेज 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी+, वीओेएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। गौर करने वाली बात है कि फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3 को सपोर्ट करती है।
डुअल सिम वाले Oppo F9 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी है।
फोन में पिछले हिस्से पर एफ/1.85 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.4 है। और एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo F9 में 3500 एमएएच की बैटरी होगी वूक फ्लैश चार्जिंग के साथ। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.7x74x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 169 ग्राम है।
फ्लिपकार्ट से फोन लेना हुआ और भी आसान नई वेबसाइट, 6,299 रुपये में रेडमी नोट 4, 10 हजार में iPhone
फ्लिपकार्ट से फोन लेना हुआ और भी आसान नई वेबसाइट, 6,299 रुपये में रेडमी नोट 4, 10 हजार में iPhone
सबसे पहले आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट ने एक नई वेबसाइट शुरू की है जिसका नाम 2गुड है। इस वेबसाइट पर फ्लिपकार्ट पुराने सामान को नया बनाकर बेचेगी। यानि रिफर्बिश्ड सामान को बेचने के लिए फ्लिपकार्ट ने‘2गुड’ लांच किया। 2गुड वेबसाइट को फिलहाल मोबाइल पर ही ओपन किया जा सकता है। इसके लिए 2GUD.COM टाइप करना होगा। इस वेबसाइट से बेहद ही कीमत पर ब्रांडेड स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदे जा सकते हैं तो आइए सबसे पहले शाओमी के फोन के बारे में बात करते हैं।
सस्ते मोबाइल फोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए इससे बड़ी कोई खबर नहीं हो सकती है, क्योंकि फ्लिपकार्ट आपको सिर्फ 6,299 रुपये में शाओमी का भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला और नंबर 1 स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 दे रहा है। इसके अलावा मोटो जी5 प्लस सिर्फ 8,799 रुपये में मिल रहा है तो आइए जानते हैं सभीं ऑफर्स के बारे में। 2गुड वेबसाइट पर शाओमी का रेडमी नोट 4 का 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट सिर्फ 6,499 रुपये और 6,299 रुपये में में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट का कहना है कि इस फोन में कोई दिक्कत नहीं है। यह पूरी तरह से ओके है। इसका 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 7,799 रुपये में मिल रहा है। इसके बाद गरीबों का डीएसएलआर कैमरा कहा जाने वाला शाओमी एमआई ए1 का 64 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम वाला वेरियंट 10,399 रुपये में मिल रहा है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में एमआई ए2 को लांच किया है। इसके अलावा एमआई मिक्स 2 का 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 19,499 रुपये में मिल रहा है। वेबसाइट से रेडमी 4 का 32 जीबी स्टोरेज व 3 जीबी रैम वाला वेरियंट 6,199 रुपये में खरीदा जा सकता है।
सबसे पहले आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट ने एक नई वेबसाइट शुरू की है जिसका नाम 2गुड है। इस वेबसाइट पर फ्लिपकार्ट पुराने सामान को नया बनाकर बेचेगी। यानि रिफर्बिश्ड सामान को बेचने के लिए फ्लिपकार्ट ने‘2गुड’ लांच किया। 2गुड वेबसाइट को फिलहाल मोबाइल पर ही ओपन किया जा सकता है। इसके लिए 2GUD.COM टाइप करना होगा। इस वेबसाइट से बेहद ही कीमत पर ब्रांडेड स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदे जा सकते हैं तो आइए सबसे पहले शाओमी के फोन के बारे में बात करते हैं।
सस्ते मोबाइल फोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए इससे बड़ी कोई खबर नहीं हो सकती है, क्योंकि फ्लिपकार्ट आपको सिर्फ 6,299 रुपये में शाओमी का भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला और नंबर 1 स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 दे रहा है। इसके अलावा मोटो जी5 प्लस सिर्फ 8,799 रुपये में मिल रहा है तो आइए जानते हैं सभीं ऑफर्स के बारे में। 2गुड वेबसाइट पर शाओमी का रेडमी नोट 4 का 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट सिर्फ 6,499 रुपये और 6,299 रुपये में में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट का कहना है कि इस फोन में कोई दिक्कत नहीं है। यह पूरी तरह से ओके है। इसका 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 7,799 रुपये में मिल रहा है। इसके बाद गरीबों का डीएसएलआर कैमरा कहा जाने वाला शाओमी एमआई ए1 का 64 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम वाला वेरियंट 10,399 रुपये में मिल रहा है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में एमआई ए2 को लांच किया है। इसके अलावा एमआई मिक्स 2 का 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 19,499 रुपये में मिल रहा है। वेबसाइट से रेडमी 4 का 32 जीबी स्टोरेज व 3 जीबी रैम वाला वेरियंट 6,199 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Subscribe to:
Posts (Atom)