Aug 23, 2018

फ्लिपकार्ट से फोन लेना हुआ और भी आसान नई वेबसाइट, 6,299 रुपये में रेडमी नोट 4, 10 हजार में iPhone

फ्लिपकार्ट से फोन लेना हुआ और भी आसान नई वेबसाइट, 6,299 रुपये में रेडमी नोट 4, 10 हजार में iPhone



सबसे पहले आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट ने एक नई वेबसाइट शुरू की है जिसका नाम 2गुड है। इस वेबसाइट पर फ्लिपकार्ट पुराने सामान को नया बनाकर बेचेगी। यानि रिफर्बिश्ड सामान को बेचने के लिए फ्लिपकार्ट ने‘2गुड’ लांच किया। 2गुड वेबसाइट को फिलहाल मोबाइल पर ही ओपन किया जा सकता है। इसके लिए 2GUD.COM टाइप करना होगा। इस वेबसाइट से बेहद ही कीमत पर ब्रांडेड स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदे जा सकते हैं तो आइए सबसे पहले शाओमी के फोन के बारे में बात करते हैं।


 सस्ते मोबाइल फोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए इससे बड़ी कोई खबर नहीं हो सकती है, क्योंकि फ्लिपकार्ट आपको सिर्फ 6,299 रुपये में शाओमी का भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला और नंबर 1 स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 दे रहा है। इसके अलावा मोटो जी5 प्लस सिर्फ 8,799 रुपये में मिल रहा है तो आइए जानते हैं सभीं ऑफर्स के बारे में। 2गुड वेबसाइट पर शाओमी का रेडमी नोट 4 का 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट सिर्फ 6,499 रुपये और 6,299 रुपये में में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट का कहना है कि इस फोन में कोई दिक्कत नहीं है। यह पूरी तरह से ओके है। इसका 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 7,799 रुपये में मिल रहा है। इसके बाद गरीबों का डीएसएलआर कैमरा कहा जाने वाला शाओमी एमआई ए1 का 64 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम वाला वेरियंट 10,399 रुपये में मिल रहा है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में एमआई ए2 को लांच किया है। इसके अलावा एमआई मिक्स 2 का 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 19,499 रुपये में मिल रहा है। वेबसाइट से रेडमी 4 का 32 जीबी स्टोरेज व 3 जीबी रैम वाला वेरियंट 6,199 रुपये में खरीदा जा सकता है।

No comments: