Aug 23, 2018

Xiaomi Poco F1 से कितना 'पावरफुल' और महंगा है Oppo F9 Pro? फिर भी है सस्ता

Xiaomi Poco F1 से कितना 'पावरफुल' और महंगा है Oppo F9 Pro ? फिर भी है सस्ता 




Xiaomi के नए ब्रांड पोको ने अपना पहला हैंडसेट Poco F1 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 30,000 रुपये से कम कीमत में दमदार स्पेसिफिकेशन से लैस है। पोको एफ1 स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, डुअल रियर कैमरा सेटअप और डिस्प्ले नॉच वाला स्मार्टफोन है। भारत में Xiaomi Poco F1 के तीन रैम/ स्टोरेज वेरिएंट उतारे गए हैं। शाओमी पोको एफ1 के प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। इस दाम में आपको 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। दमदार स्पेसिफिकेशन से लैस Poco F1 मार्केट में मौजूद मिड-रेंज वाले प्रीमियम स्मार्टफोन को कड़ी चुनौती देगा। Xiaomi Poco F1 अपने प्रतिद्धंदी हैंडसेट Oppo F9 Pro से मुकाबला कर पाएगा या नहीं। इसके लिए स्पेसिफिकेशन और कीमत के आधार पर हम अंतर बताने जा रहे हैं।

Xiaomi Poco F1 vs Oppo F9 Pro की भारत में कीमत

मार्केट में शाओमी पोको एफ1 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में बेचा जाएगा। दूसरी तरफ, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत 23,999 रुपये होगी। फोन का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट बैक है। यह रोसो रेड, स्टील ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त Poco F1 का एक आर्मर्ड एडिशन भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। बताया गया है कि यह फोन सिर्फ ऑनलाइन मार्केट के लिए है। यह फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा। पोको एफ1 को रेड, स्टील ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा।

पहली सेल में हिस्सा लेने वाले ग्राहक अगर एचडीएफसी बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा रिलायंस जियो की ओर से 6 टीबी डेटा के साथ 8,000 रुपये के अतिरिक्त फायदा दिया जाएगा। रिटेल बॉक्स में एक सॉफ्टकवर मुफ्त मिलेगा। फोन के लिए 399 रुपये का अल्ट्रा-स्लिम कवर लाया गया है। केवलर फिनिश वाला आर्मर्ड केस को 799 रुपये में बेचा जाएगा। भले ही यह नया सब-ब्रांड है, लेकिन पोको एफ1 की सर्विसिंग शाओमी के सर्विस सेंटर पर ही होगी।

ओप्पो एफ 9 प्रो तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। Oppo F9 Pro की कीमत 23,900 रुपये है। Flipkart, Amazon, Paytm Mall और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर पर ओप्पो एफ9 प्रो की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और 31 अगस्त से हैंडसेट की सेल शुरू होगी। सनराइज़ रेड, ट्वाइलाइट ब्लू और स्टारी पर्पल रंग में उपलब्ध कराया गया है। प्री-बुकिंग करन पर Reliance Jio की तरफ से 3.2 टीबी तक 4 जी डेटा मिलेगा। जियो और मेक माई ट्रिप पर 4,900 रुपये का लाभ मिलेगा। एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट, एसबीआई कार्ड से भुगतान पर 5 फीसदी का इंस्टेंट कैशबैक भी दिया जा रहा है।

Xiaomi Poco F1 बनाम Oppo F9 Pro के स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम Xiaomi Poco F1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.6 पर चलेगा। MIUI 10 अपडेट जल्द ही दिए जाने का वादा है। कंपनी ने एंड्रॉयड पी अपडेट देने का भी भरोसा दिया है। Xiaomi ने जानकारी दी है कि वह Poco F1 के लिए मीयूआई का कस्टमाइज़्ड वर्ज़न इस्तेमाल में ला रही है। इंटरफेस में थोड़े बदलाव किए गए हैं। पोको लॉन्चर स्टॉक एंड्रॉयड यूआई जैसा लगता है। थर्ड पार्टी ऐप आइकन के लिए भी सपोर्ट है।

Poco F1 में 6.18 इंच का डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Xiaomi Poco F1 के पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है। इसी सेंसर का इस्तेमाल शाओमी के Mi 8 और Mi Mix 2s जैसे फ्लैगशिप फोन में हुआ है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का सैमसंग का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जो एचडीआर और एआई ब्यूटी फीचर से लैस है। फोन में इंफ्रारेड लाइट है जो फेस अनलॉक फीचर में काम आता है। Xiaomi ने बताया कि एआई कैमरे को भारत के लिए ट्यून किया गया है और इसमें सीन रिकग्निशन फीचर भी है। कंपनी ने डायरेक एचडी साउंड सपोर्ट होने की बात की है।

Poco F1 की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। हाइब्रिड सिम स्लॉट की मदद से यूज़र स्टोरेज 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी+, वीओेएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। गौर करने वाली बात है कि फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3 को सपोर्ट करती है।

डुअल सिम वाले Oppo F9 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी है।

फोन में पिछले हिस्से पर एफ/1.85 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.4 है। और एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo F9 में 3500 एमएएच की बैटरी होगी वूक फ्लैश चार्जिंग के साथ। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.7x74x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 169 ग्राम है।
 

No comments: