नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने अभी तक लॉन्च नहीं हुए Nokia 8.1 के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस स्मार्टफोन को गूगल के एआरकोर सपोर्ट लिस्ट का हिस्सा बना लिया गया है। ताज़ा खुलासा ऐसे मौके पर हुआ है जब हफ्ते भर पहले ही जानकारी सामने आई थी कि Nokia X7 को ग्लोबल मार्केट में Nokia 8.1 के नाम से जाना जाएगा। गीकबेंच की लिस्टिंग से एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम वाले एक नोकिया स्मार्टफोन के बारे में पता चला था। यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेगा।
अपडेट सपोर्ट डिवाइस की लिस्ट के मुताबिक, Nokia 8.1 हैंडसेट एचएमडी ग्लोबल के उन चुनिंदा स्मार्टफोन में से है जो एडवांस्ड ऑगमेंटेड रियालिटी (एआर) एक्सपीरियंसेज देगा। नए नोकिया मॉडल की लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले जानकारी नोकियापावरयूज़र द्वारा दी गई है।
ARCore के सपोर्ट लिस्ट से Nokia 8.1 के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, बीते महीने गीकबेंच की लिस्टिंग से एक नए नोकिया फोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम होने का पता चला था। बेंचमार्क लिस्टिंग में इस फोन में एंड्रॉयड 9.0 पाई होने के बारे में जानकारी सामने आई थी।
हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहले Nokia X7 को ग्लोबल मार्केट में नोकिया 7.1 प्लस के नाम से आना था। लेकिन कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने अपना मन बदल लिया है और इस फोन को ग्लोबल मार्केट में Nokia 8.1 के नाम से लाने पर विचार कर रहे हैं। नए मॉडल को अगले साल लॉन्च किया जाएगा, लेकिन मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 से पहले नहीं।
देखा जाए तो कथित Nokia 8.1 के स्पेसिफिकेशन कहीं से भी स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर वाले Nokia 8 के अपग्रेड के तौर पर नज़र नहीं आते। संभव है कि एचएमडी ग्लोबल पुराने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के अपग्रेड को लॉन्च करने के बजाय नोकिया 8 परिवार को मिड-रेंज सेगमेंट में तब्दील कर दे। कंपनी इस तरह से Samsung की गैलेक्सी ए सीरीज़ और शाओमी की मी सीरीज़ मॉडल को चुनौती देना चाहती है।
चीनी मार्केट में Nokia X7 की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) से शुरू होगी। इस दाम में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को बेचा जाएगा। इस फोन का 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,999 चीनी युआन (करीब 21,200 रुपये) में उपलब्ध होगा। नोकिया एक्स7 का सबसे प्रीमियम वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा और इसकी कीमत है 2,499 चीनी युआन (करीब 26,500 रुपये)। इस फोन को डार्क ब्लू, नाइट रेड, नाइट ब्लैक और मैजिक नाइट सिल्वर रंग में उपलब्ध कराया गया है।
No comments:
Post a Comment