Nov 10, 2018

Vivo X21s लॉन्च, 6 जीबी रैम और इनडिस्प्ले फिंगरप्रिेंट सेंसर हैं इसमें

Vivo X21s लॉन्च, 6 जीबी रैम और इनडिस्प्ले फिंगरप्रिेंट सेंसर हैं इसमें


चीनी कंपनी वीवो ने अपनी एक्स सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Vivo X21s लॉन्च किया है। यह हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिेंट सेंसर के साथ आता है। Vivo X21s हैंडसेट वीवो की मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट का हिस्सा है। अनोखे फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस स्मार्टफोन की सीधी भिड़ंत Vivo V11 Pro से होगी। अहम खासियतों की बात करें तो वीवो एक्स21एस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिेंट सेंसर के अलावा बिना बेज़ल वाला डिस्प्ले, वाटरट्रॉप नॉच, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम हैं।
MacBook Air (2018) First Look : Price, Availability, Features, And More

Vivo X21s की कीमत

वीवो एक्स21एस की कीमत 2,498 चीनी युआन (करीब 26,100 रुपये) है। यह दाम 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन को स्टारी नाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल, इस स्मार्टफोन को भारत में उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Google set to release fix for memory issue in Pixel 3 - details inside
 

Vivo X21s स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वीवो एक्स21एस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड पैनल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और यह 91.2 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। ज़रूरत पड़ने पर फोन में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Reliance Jio Diwali Dhamaka: Free coupons, gift card, JioFi and 100% cashback

कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo X21s में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। रियर कैमरा सेटअप ऑटोफोकस और मोनोक्रोम फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर 24.8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो एआर सपोर्ट और फेस रिकग्निशन के साथ आता है। बैटरी 3,400 एमएएच की है।

Vivo X21s के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 157.91x75.08x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 156 ग्राम।

No comments: